Dakhal News
कहा भारतीय सेना का सम्मान करना सीखें,रील लाइफ और रियल लाइफ में समझें अंतर
फिल्म अभिनेत्री ऋचा चड्ढा की भारतीय सेना पर टिप्पणी को लेकर मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने उन्हें नसीहत दी है मिश्रा ने कहा कि अभिनेत्री चड्ढा सेना का सम्मान करना सीखें रियल लाइफ और रील लाइफ में अंतर समझे यह सेना है, सिनेमा नहीं है। भारतीय सेना पर बयान देना अब फिल्म अभिनेत्री को ऋचा चड्ढा को काफी महंगा पड़ रहा है उनका यह विवादित बयान अब तूल पकड़ रहा है जिसके कारण अब उन्हें लोगों की आलोचनओं का शिकार होना पड़ रहा है भारतीय सेना पर टिपण्णी को लेकर लोग उनसे नाराज़ है जिसके चलते कई जगह लोगों ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज़ करवाई है मध्यप्रदेश में भी उनके खिलाफ शिकायतें दर्ज हुई है वहीं मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने भी ऋचा को नसीहत देते हुए कहा कि सेना का सम्मान करना सीखें रियल लाइफ और रील लाइफ में अंतर समझे यह सेना है, सिनेमा नहीं है।
आपको बता दें अभिनेत्री ऋचा चड्ढा एक विवादित ट्वीट करने के बाद बुरी तरह फंस गई हैं चड्डा ने भारतीय सेना के बलिदान का मजाक बनाया था चड्डा ने अपने ट्वीट में सेना की उत्तरी कमान के कमांडर के बयान का जिक्र करते हुए उसे चीन की सीमा से सटे गलवान में सामने आ चुके एक पुराने घटनाक्रम से जोड़ा था चड्डा का यह पब्लिसिटी स्टंट हो सकता है लेकिन पब्लिसिटी के लिए सेना का मजाक बनाना चड्डा को भारी न पड़ जाए बॉलीवुड में पहले एकता कपूर ने सेना के परिवार पर विवादित फिल्म बनाई थी और अब अभिनेत्री चड्डा सेना पर बयान देकर ओछी पब्लिसिटी लेन चाह रही है।
रिपोर्ट - अफ़जल
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |