
Dakhal News

पुलिस की वेशभूषा से लेकर साफ सफाई का किया निरीक्षण
पुलिस सम्मेलन में शामिल होने कटनी पहुँचे अतिरिक्ति पुलिस महानिदेशक उमेश जोगा ने जिले के सभी थानों और चौकियों का जायजा लिया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने सभी थाना प्रभारियों से भेट कर जिले में अपराध व कानून व्यवस्था को बनाये रखने के निर्देश दिए।अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक उमेश जोगा ने कटनी के पुलिस सम्मेलन में हिस्सा लिया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने परेड का निरीक्षण किया और सभी सिपाहियों की ड्रेस को चेक किया। वहीं पुलिस लाइन के वाहनों को खड़ा किया गयाऔर उसका भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान विभाग के कर्मियों की शिकायतें भी सुनी गई और पुलिस लाइन में ही स्थित पुलिस कालोनी में रह रहे। पुलिस परिवार के सदस्यों से जाकर भेट की और उनके समस्याओं को भी सुना। वहीं इस दौरान निरीक्षण की जानकारी देते हुए अतिरिक्ति पुलिस महानिदेशक उमेश जोगा ने बताया कि सभी थानों और चौकियों का काम बहुत अच्छा पाया गया है। सभी मामलों की रिकवरी अच्छी रही है। इसके साथ ही विभाग की जो भी समस्याएं हैं उन्हे भी जल्दी दूर किया जाएगा।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |