
Dakhal News

प्राइड होटल भोपाल को किया लॉन्च
देश के 56 शहरों में उपस्थिति दर्ज कराने के बाद अब प्राइड ग्रुप ने मध्य भारत के प्रमुख शहर भोपाल में दस्तक दे दी है | तमाम सुविधाओं से लेस प्राइड होटल भोपाल में ठहरने वाले पर्यटकों को बेहतरीन सुविधाएं मुहैया कराएगां | इस होटल को भोपाल के कोलार इलाके में बनाया गया है जहाँ से पर्यटक बाज़ारों ,दर्शनीय स्थलों और अन्य कमर्शियल स्थानों तक आसानी से पहुंच सकते हैं | सबसे हरे भरे और साफ़ शहर भोपाल की स्मार्ट सिटी के तौर पर भी पहचान बनी है | भोपाल इस समय देश में फिल्म शूटिंग के लिए सबसे मफ़ीद शहर बन चुका है | ऐसे में प्राइड होटल ग्रुप ने प्राइड होटल भोपाल लॉन्च कर होटल इंडस्ट्री में एक कदम और जमा दिया है | भोपाल आने वाले मेहमानों और पर्यटकों के के लिए प्राइस नया ठिकाना है | प्राइड होटल्स ग्रुप के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर एस पी जैन ने होटल लॉन्च के दौरान कहा कि ' अनुपाम पंडित भोपाल शहर के जाने-माने बिज़नेसमैन हैं और वह अग्रवाल पावर प्राइवेट लिमिटेड के सफल प्रबंध निदेशक तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी भी हैं | जिनका देश के 5 राज्यों में कारोबार हैं | हम अपने ब्रॉड विस्तार के लिए भोपाल में उनके साथ गठबंधन करते हुए बेहद खुशी महसूस कर रहे हैं | उन्होंने कहा कि, प्राइड होटल भोपाल अपने मेहमानों को शहर में ठहरने का बेहतरीन अनुभव प्रदान करेगा। प्राइड भोपाल के संचालक अनुपम पंडित का कहना है | ''प्राइड होटल्स ग्रुप देश में सबसे तेजी से बढ़ रही और प्रमुख हॉस्पीटेलिटी चेन्स में से है | यह होटल चेन अपने मेहमानों को शानदार सेवा और सत्कार देने के लिए बुनियादी मूल्यों से कोई समझौता नहीं करती | भरपूर सुविधाएं से लेस इस होटल में 75 कमरे हैं | ये सभी कमरे एयर-कंडीशंड हैं और इनमें टी/कॉफी मेकर्स, वार्डरॉब्स, एर्गोनॉमिक वर्क टेबल्स, वाइ-फाइ कनेक्टिविटी, एलईडी टीवी तथा सेफ्टी लॉकर्स उपलब्ध है | साथ ही 24-घंटे रूम सर्विस, ट्रैवल डेस्क, 1 मल्टी क्युज़िन रेस्टॉरेंट, 3 बैंक्वेट हॉल्स, एक बोर्ड रूम और एक रूफटॉप बैंक्वेट और लगभग 20,000 वर्ग फुट क्षेत्रफल में फैला हरा-भरा लॉन शामिल है | इसके अलावा होटल में एक स्वीमिंग पूल, हैल्थ क्लब और एक फिटनेस सेंटर भी मौजूद है |
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |