
Dakhal News

धर्म की रक्षा के लिए ज्यादा बच्चे पैदा करें हिन्दू
जहां एक ओर भारत जनसंख्या के मामले में विश्व का सबसे बड़ा देश बन गया है | तो वही दूसरी ओर हरिद्वार में आयोजित संत सम्मलेन में संतों ने हिन्दुओं से सनातन धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए ज्यादा बच्चे पैदा करने की अपील की संतों का मानना है की हम दो हमारे दो रणनीति की वजह से हिंदू ज्यादा बच्चे पैदा नहीं कर रहे हैं | जिस वजह से विश्व में हिन्दुओं की संख्या कम होती जा रही है | हरिद्वार में आयोजित संत सम्मलेन में योग गुरु बाबा रामदेव और अखाड़ा परिषद् के अध्यक्ष महंत रविन्द्र पुरी समेत देश के दिग्गज संत मौजूद रहे | संत समाज का मानना है की हिन्दू कम बच्चे पैदा कर रहे हैं | जिस वजह से विश्व में हिन्दुओं की संख्या घट रही है | संत समाज ने कहा की 20 साल पहले ' हम दो हमारे दो ' की बात कही जाती थी | जिससे हिन्दुओं ने दो बच्चे पैदा करने शुरू कर दिए थे | पर अब तमाम हिंदू परिवार महज एक बच्चे के सिद्धांत पर चल रहे हैं | जिससे हिंदुओं की संख्या बड़ी तेजी से कम हुई है | जिसके चलते संतों की संख्या भी तेजी से घटी है | इस जनसंख्या असंतुलन के चलते देश के संतों ने हरिद्वार में आयोजित संत सम्मेलन में ही हिंदुओं से ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करने का संदेश दिया | वही योग गुरु बाबा रामदेव ने संत सम्मेलन में कहा की हम सभी देशवासियों को स्वस्थ रहने के लिए आधे घंटे सुबह योग करना चाहिए | जिससे हमारे मन और बुद्धि सुचारू रूप से चलें | साथ ही बाबा रामदेव ने कहा की हमारे सनातन धर्म में दान-पुण्य का महत्त्व है | इसलिए हमें अपनी कमाई का 10 प्रतिशत दान-पुण्य में देना ही चाहिए | वही स्वामी हरिचेतनानंद ने कहा की भारत माँ की सेवा के लिए हमने अपने पुत्रों का दान दिया है | अब भी सनातन धर्म की रक्षा के लिए हमारे पुत्रों को आगे आना होगा | अब हम दो हमारे दो से काम नहीं चलेगा | अब हमें हम दो हमारे छः वाली नीति को अपनाना पड़ेगा | स्वामी रूपेंद्र प्रकाश ने कहा की हिन्दुओं के परिवार तेजी से सिमट रहे है | इसी के चलते संतों ने सनातन और राष्ट्र की रक्षा के लिए ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करने की अपील की है | स्वामी रूपेंद्र प्रकाश ने कहा कि मुस्लिमों में ज्यादा बच्चे पैदा करने का ट्रेंड है | ऐसे में हिंदुओं को भी दो से ज्यादा बच्चे पैदा करने होंगे | अगर केवल ' हम दो हमारे दो ' या ' शेर का बच्चा एक ही अच्छा ' जैसे सिद्धांत पर हिंदू चले तो आने वाला समय में ना तो देश के लिए और ना ही हिंदू संस्कृति के लिए अच्छा होगा | इसलिए हिन्दू 6 बच्चे पैदा करें |
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |