Patrakar Priyanshi Chaturvedi
भोपाल में 16 फरवरी को धरना प्रदर्शन
पिछड़े वर्ग की अनदेखी को लेकर सरकार के खिलाफ दतिया से 28 जनवरी को पिछड़ा अधिकार यात्रा शुरु होगी। विधानसभाओं में भ्रमण करते हुऐ यह यात्रा 16 फरवरी को भोपाल पहुंचेगी। जहा विशाल प्रदर्शन किया जायेगा। OBC फ्रंट के तत्वावधान में दतिया पीताम्बरा पीठ से 28 जनवरी से पिछड़ा अधिकार यात्रा की शुरुआत की जाएगी। दामोदर यादव ने बताया की अनेक विधानसभाओं में भ्रमण करते हुऐ 16 फ़रवरी को यात्रा भोपाल पहुंचेगी। जहा विशाल धरना प्रदर्शन किया जायेगा। इस समय पिछड़ा वर्ग की चार मुख्य मांगे हैं। मध्य्प्रदेश में जातिगत जनगणना। जब तक जातिगत जनगणना पूर्ण नहीं होती तब तक OBC के लिए 27% आरक्षण सरकार, OBC को राजनैतिक आरक्षण देते हुये विधानसभा एवं लोकसभाओं की सीटें आरक्षित की जायें एवं किसानों का कृषि क्रेडिट कार्ड का कर्ज माफ किया जाए। यादव ने कहा की आवश्यकता पड़ने पर CM हाउस का घेराव भी किया जाएगा।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |