Dakhal News
इसका खामियाजा अब लोगों को भुगतना पड़ रहा
2013 से निर्माणाधीन सीधी-सिंगरौली एनएच-39 का कार्य अभी तक पूरा नहीं हुआ है जिसका सीधा खामियाजा अब लोगों को भुगतना पड़ रहा है सबसे ज्यादा समस्या तो सजहर जंगल में आ रही है जहां मिट्टी के दलदल में वाहन फंस रहे हैं और इस वजह से घंटों तक जाम लगा रहता है।
लगातार हो रही बारिश की वजह से एनएच-39 निर्माणधीन सड़क पर जाम लग गया था गाड़ियां कीचड़ के दलदल में फंस गई थी जिसकी जानकारी एसडीएम अखिलेश कुमार सिंह को लगी उन्होंने तुरंत मामले पर संज्ञान लेते हुए एमपीआरडीसी के अधिकारियों से बात कर तत्काल पोकलेन मशीन भेजी और अवरूद्ध सड़क मार्ग को ठीक कार्य कराया जिसके बाद आवागमन चालू हो गया वही इस मामले को लेकर जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष प्रवीण सिंह चौहान ने कहा की कितनी शर्म की बात है 100 किलोमीटर की रोड भाजपा सरकार के शासनकाल में 10 साल में भी नहीं बन पाई मैंने पैदल यात्रा करके सोई हुई सरकार को जगाने की कोशिश भी की लेकिन सरकार शायद इसका निर्माण कराना ही नहीं चाहती है
							
							
							
							Dakhal News
| 
      All Rights Reserved	© 2025 Dakhal News.  
	Created By:    
    Medha Innovation & Development |