
Dakhal News

नेताओं ने अपना रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया
मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार के बीस वर्ष पूर्ण होने पर बीजेपी नेताओं ने अपना रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता, सिंगरौली विधायक रामलल्लू वैश्य, देवसर विधायक सुभाष रामचरित्र और चितरंगी विधायक अमर सिंह ने अपना रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया। भाजपा जिला अध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता ने कहा की कि 1956 में मध्यप्रदेश के गठन के बाद से 2003 तक ज्यादातर समय कांग्रेस की ही सरकारें रही हैं इन सरकारों ने प्रदेश को बीमारू राज्य बना दिया 2003 में प्रदेश में उमा भारती जी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनी बाद में श्री बाबूलाल गौर और श्री शिवराजसिंह चौहान ने उस सरकार का नेतृत्व किया भाजपा की सरकार ने प्रदेश को 20 सालों में बीमारू से बेमिसाल राज्य बनाया बंटाढार से बुलंदियों पर पहुंचाया पिछड़े से अग्रणी बनाया, समृद्ध और खुशहाल राज्य बनाया सिंगरौली विधायक रामलल्लू ने कहा कि भाजपा ने 20 साल में गरीबों का जीवन स्तर सुधारने का काम किया तो उसका रिपोर्ट कार्ड भी जारी किया है भाजपा जो कहती है वह करके भी दिखाती है हमारी कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है जबकि कांग्रेस ने देश और प्रदेश को सिर्फ छलने का काम किया है भारतीय जनता पार्टी ने जवाबदेही की एक नई परंपरा शुरू की है, जिसके अंतर्गत हर सरकार अपने कार्यकाल में किए गए कामों का लेखा-जोखा प्रस्तुत करती है हमने अपना रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया है। चितरंगी विधायक अमर सिंह ने कहा कि साल 2018 में चुनाव के पहले भाजपा सरकार की बहुत सारी योजनाएं चल रही थी जिसे कांग्रेस सरकार ने बंद कर दिया दोबारा भाजपा सरकार आने के बाद चितरंगी विधानसभा में विकास हुआ देवसर विधायक सुभाष रामचरित वर्मा ने कहा की हमने देवास विधानसभा में कई विकास कार्य कराये हैं।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |