ओवरलोड यात्री बस पलटी, एक महिला की मौत
narsihpur, Overloaded passenger, bus overturns, one woman died

नरसिंहपुर। जिले के गोटेगांव थाना क्षेत्र में स्टेश हाइवे-22 पर शनिवार को दोपहर एक तेज रफ्तार ओवरलोड यात्री बस अनियंत्रित होकर सड़क से उतरी और पास में एक खेत किनारे पलट गई। इस हादसे में एक महिला यात्री की मौत हो गई, जबकि करीब 40 यात्री घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को गोटेगांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है।

 

गोटेगांव थाना पुलिस के अनुसार, नरसिंहपुर बस सर्विस की बस क्रमांक एमपी 49 पी 0233 जबलपुर से यात्रियों को लेकर गोटेगांव होते हुए नरसिंहपुर तरफ जा रही थी। करीब 52 सीट की क्षमता वाली बस में सौ से अधिक यात्री सवार थे और बस चालक मनमाने ढंग से बस को दौड़ा रहा था। बस गोटेगांव के बगतला से लगे ग्राम कंजई के पास पहुंची, तभी अचानक बस अनियंत्रित होकर सड़क से उतरकर किनारे स्थित एक खेत के पास पलट गई। पलटी हुई बस से जैसे-तैसे यात्री उतरे और मदद के लिए लोगों को आवाज लगाना शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एम्बुलेंस की मदद से घायलों को गोटेगांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। घायलों में दो की हालत गंभीर बताई गई है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

हादसे में नरसिंहपुर निवासी एक महिला मुस्कान ठाकुर की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बस को जब्त कर आरोपित चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

 

हादसे में नेहा 9 वर्ष निवासी पिपरिया, कलाबाई, रामेश्वरी विश्वकर्मा 31 गोटेगांव, हेमराज विश्वकर्मा 8, श्रेयांशी विश्वकर्मा 10, सोम 13, पुष्पा 32, भौतिक विश्वकर्मा 4 निवासी गोटेगांव, ओंकार सिंह 55 रिमझा, चोखेलाल पटेल 78 गोटेगांव, सियाबाई पटेल 62 गोटेगांव, रेवती 50 बढ़ैयाखेड़ा, सिमरन जबलपुर, छोटीबाई पटेल 50 पूर्व जबलपुर, घासीराम 56 शहपुरा, खुमान सेन 32 खोबी देवरी, प्रेमवती 45, दुर्गेश 11 नीलेश 17 निवासी शहपुरा, सोमवती 70, गोविंद सिंह 70 गोटेगांव, मीना गुजराती 45 जबलपुर, आरती ठाकुर 32 नरसिंहपुर, संतोष ठाकुर 50 पुरादफाई, मूलचंद भाट 70 रौंसरा वेदू, रामप्रसाद पटेल 60 वेदू, रामसजीवन पांडे 70 मैहर, दीपक बनवारी 18 पाठा, गुड्डीबाई 40 पाटन, विनीता 25 जबलपुर, सोना रजक 24 गोटेगांव, सौरभ स्वामी 21बनखेड़ी, शिवानी परिहार 25 कमती, विक्की 23 भेड़ाघाट, मुकेश चौधरी 45 मदार टेकरी, अनीता सेन 39 जबलपुर, ज्ञापी श्रीवास 41 जबलपुर, ललित पटेल 4 चंदलौन शामिल हैं। सभी जबलपुर, पिपरिया, नरसिंहपुर सहित आसपास क्षेत्र के रहने वाले हैं।

 

 

Dakhal News 30 April 2022

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.