एरियर भुगतान की मांग को लेकर मेडिकल शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन
bhopal, Medical teachers ,demonstrated , wearing a black bandage

भोपाल। गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल के शिक्षकों ने बुधवार को काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। करीब 200 मेडिकल शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर लेक्चर लिया और ऑपरेशन थियेटर में काम किया। प्रदर्शनकारी शिक्षक अक्टूबर 2019 में जारी हुए 7वें वेतनमान के एरियर का भुगतान नहीं होने से नाराज हैं।

शिक्षकों का आरोप है कि चिकित्सा शिक्षा विभाग के संज्ञान में आने के बाद भी उनका अटका हुआ एरियर अभी तक नहीं मिला है, जिससे नाराज होकर मध्यप्रदेश मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन ने चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया है।

मध्यप्रदेश मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन की भोपाल विंग के अध्यक्ष डॉ. राकेश मालवीय ने कहा कि हम मरीजों को ध्यान में रखते हुए आंदोलन कर रहे है लेकिन अगर ये आंदोलन बढ़ता है तो इसकी जिम्मेदारी विभाग के अधिकारियों की होगी। गुरुवार को भी सभी शिक्षक एक घंटे का काम बंद कर हड़ताल करना शुरू करेंगे और हर एक दिन 1-1 घंटा बढ़ाकर काम बंद कर हड़ताल करेंगे।

Dakhal News 30 March 2022

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.