Patrakar Priyanshi Chaturvedi
कर्तव्यों का पालन कर करती रही सेवा, संस्थान के सदस्य पहुंचे बंधवाई राखी, नर्सों के उदास चेहरे पर आई मुस्कान
रक्षा बंधन के पर्व पर बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बाँधने का साल भर इंतजार करती हैं। पर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में ड्यूटी कर रही नर्स अपने कर्तव्य के चलते घर नहीं जा सकी। लेकिन नर्सों के भाई बनकर वर्ल्ड ह्यूमन राइट्स भारत गौरव सम्मान संस्था के सदस्य मेडिकल कॉलेज पहुंचे और नर्सों से राखी बंधवाई। साथ ही रक्षा का वचन भी दिया। रक्षाबंधन के पर्व पर अगर बहन अपने भाई से दूर हो तो उदास हो ही जाती है। भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई स्मृति मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में ड्यूटी कर रही नर्सों के साथ भी कुछ ऐसा ही था जो अपने कर्तव्यों का पालन और मरीज़ों की सेवा में लगी रही और घर जा पाई। वर्ल्ड ह्यूमन राइट्स भारत गौरव सम्मान संस्था के जिलाध्यक्ष कमल सोनी और अन्य सदस्यों ने हॉस्पिटल पहुंचकर नर्सों से राखी बंधवाई और उन्हें रक्षा का वचन दिया। जिसके बाद नर्सों के चेहरे पर ख़ुशी झलकने लगी।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |