Patrakar Priyanshi Chaturvedi
इंदौर के एमजीएम सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में महिला गार्ड से मारपीट का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक कुछ लोगों ने हॉस्पिटल में एंट्री की बात पर महिला गार्ड से मारपीट की। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इनमें दो महिलाएं हैं। घटना शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे की है।
पुलिस ने प्रीति बड़ोनिया (35) निवासी इदरिस नगर की शिकायत पर हिना निवासी सिद्धार्थ नगर, राखी निवासी बड़ी ग्वालटोली और इमरत निवासी सिद्धार्थ नगर के खिलाफ केस दर्ज किया है। संयोगितागंज थाना प्रभारी सतीश पटेल ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।
महिला गार्ड बोली- एंट्री नहीं दी इसलिए मारपीट की
महिला गार्ड प्रीति ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि वह अस्पताल के मेन गेट में ड्यूटी पर तैनात थी। इसी दौरान तीन लोग पहुंचे और परिजन के अस्पताल में भर्ती पर उनसे मिलने की बात कही। लेकिन दोपहर के वक्त पेशेंट से मिलने नहीं दिया जाता। इसलिए उन्हें एंट्री नहीं दी। इससे नाराज उन लोगों ने गालीगलौज करते हुए मारपीट की। विवाद बढ़ता देख वहां मौजूद बाकी गार्ड और डॉक्टरों ने मौके पर पहुंचकर विवाद शांत कराया।
हॉस्पिटल में 20 फीसदी महिला गार्ड्स की तैनाती
अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक अस्पताल में कुल 65 गार्ड हैं। जिसमें करीब 20 फीसदी महिला हैं। घटना के वक्त एक ही महिला गार्ड से मारपीट हुई है। आरोपियों के दो अटेंडर पहले से हॉस्पिटल के अंदर थे। गार्ड ने इन तीनों को अंदर जाने से रोका तो वे सीधे मारपीट करने लगे। अस्पताल में एक मरीज के साथ एक ही अटेंडर की व्यवस्था है।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |