Dakhal News
उत्तर प्रदेश के संभल और वाराणसी के बाद अब कानपुर में भी मंदिरों को कब्जा मुक्त कराने का अभियान शुरू कर दिया गया है। महापौर प्रमिला पांडेय ने इसकी कमान खुद अपने हाथों में लेली है। मुस्लिम आबादी में 125 मंदिरों पर अवैध कब्जे हैं, जिसकी सूची नगर निगम ने तैयारी की है। अब इन मंदिरों को कब्जा मुक्त कराने की कवायद भी शुरू कर दी गई है। महापौर ने कब्जेदारों को जगह खाली करने के निर्देश दिए हैं। मंदिरों के निरीक्षण के दौरान उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि कब्जे खाली कर दो, फिर मत कहना कि अम्मा ने बताया नहीं।
महापौर प्रमिला पांडेय ने कहा कि हमारे नाले और फुटपाथ खाली कर दो। इसके साथ ही मंदिरों पर कब्जे बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। मैं फिर से निरीक्षण करने आऊंगी, यदि कब्जे मिले तो कार्रवाई की जाएगी। अतिक्रमण नहीं हटने पर बुलडोजर चलाया जाएगा। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स और नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहे।
शटर में बंद हैं मंदिर
नगर निगम के सर्वे के मुताबिक करीब 120 से ज्यादा मंदिर मुस्लिम क्षेत्रों में बंद पड़े हैं। बेकनगंज क्षेत्र में सुनार वाली गली में एक दर्जन से अधिक मंदिर होने और सभी पर कब्जे होने के मामले को संज्ञान में लिया है। महापौर ने देखा कि मंदिर प्रांगण पर कब्जा कर आगे शटर लगा दिया गया था। महापौर ने शटर में लगा ताला तोड़ने का प्रयास किया। सुनार वाली गली में सभी मंदिरों का निरीक्षण किया। यहां कई मंदिरों में पूरी तरह से अवैध कब्जे कर निर्माण कर लिया गया है।
मूर्तियां कहां गईं, इसकी जांच होगी
महापौर ने उन सभी को चेतावनी देते हुए कहा कि मंदिरों को खाली करना पड़ेगा। इसके बाद महापौर ने राधा-कृष्ण मंदिर के पास पहुंची। मंदिर में कोई कब्जा नहीं मिला। लेकिन पूरी तरह जीर्ण-क्षीर्ण हो चुका था। जहां मंदिर हुआ करता था, उसके पीछे के हिस्से में बिरयानी पकती थी। साथ ही देवालय में कूड़ा भरा मिला।
महापौर ने कहा कि सभी मंदिरों को खुलवाकर उनका पुनरूद्धार किया जाएगा। मंदिरों में रोज पूजा-अर्चना शुरू की जाएगी। मंदिरों को पूरी तरह कब्जा मुक्त किया जाएगा। मंदिरों के अवशेष पूरी तरह सुरक्षित हैं। मंदिरों से मूर्तियां कहां गई, इसकी जांच कराई जाएगी।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |