पं. धीरेंद्र शास्त्री का लव जिहाद पर बड़ा बयान
chatarpur, Pt. Dheerendra Shastri,  big statement

मध्यप्रदेश में लगातार बड़  रहे... लव जिहाद के मामलों पर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने  बड़ा बयान दिया है...पं. धीरेंद्र शास्त्री  ने इसे मुसलमानों की साजिश बताते हुए... इसे देश का और बुंदेलखंड का दुर्भाग्य कहा है...

 बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने लव जिहाद के मामलों पर कहना है...कि ये देश का दुर्भाग्य है...और बुंदेलखंड का भी दुर्भाग्य है...बिगडते बच्चो के संस्कार देश मे एक गंदी परम्परा हो रही है....लव जिहाद के मामले की प्रमुख वजह अपने बच्चों को संस्कार न देना है...लव जिहाद की प्रमुख वजह हमे अपने बच्चो को संस्कार देने होंगे...कि वह किसी दूसरे मजहब के चक्कर मे न पड़े... हम अच्छे संस्कार देंगे तो फिर वह किसी दूसरे मजहब की ओर नही जाएगी...उन्होंने कहा कुछ मुसलमानों की साजिश है...कि देश को गजवा हिंद बनाया जाए....वह चाहते हिंदू डर जाये... हिंदू भाग जाये... लेकिन हिंदू नही समझ रहा है....वह तो जात पात मे फंसा है....इसमें एक अकेला धीरेंद्र शास्त्री कुछ नही कर सकता... इसके लिये घर घर धीरेंद्र शास्त्री चाहिए

Dakhal News 6 May 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.