
Dakhal News

समय सीमा में आवास योजना का काम पूरा करें
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने पन्ना में आवास योजना में लेटलतीफी को लेकर अधिकारियों से नाराजगी जताई वर्चुअल बैठक में सीएम शिवराज ने अधिकारियों से कहा कि सीएम हेल्पलाइन में आवास योजना की आ रही शिकायतों का निराकरण करें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को वीसी के माध्यम से वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पन्ना जिले में संचालित विकासकार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए बैठक में सीएम शिवराज ने अधिकारियों से कहा कि सीएम हेल्पलाइन में आवास योजना की आ रही शिकायतों का निराकरण करें मेरे पास जो जानकारी आई है उनमें अनुचित मांग की शिकायत है, देखो क्या है, जांच करो और रिपोर्ट दो क्या कार्रवाई की? मेरे पूछने का मतलब सीधा है कि कहीं भी, कोई भी अनुचित राशि ना मांगे, जो मांगे उसे शासकीय सेवा से बर्खास्त करें सीएम को बताया गया कि आवास योजना शहरी के तहत मार्च 2021 के बाद 10,000 आवास स्वीकृत हुए हैं उनमें 62% पूरे हुए, शेष पर काम चल रहा है इस पर सीएम ने पूछा कि बांकी के काम पूरे क्यों नहीं हुए? क्या कोई दिक्कत है? इस पर कलेक्टर ने बताया कि जियो टैगिंग की दिक्कत आई है मार्च में नए 6500 आवास स्वीकृत हुए हैं इसलिए भी लेट हुए हैं सीएम ने समय सीमा में आवास योजना काम पूरे करने के निर्देश दिए आवास योजना के कार्य को कमिश्नर भी देखते हैं कि नहीं देखते क्या दिक्कत है 4 महीने तक जियो टैगिंग चलती रहेगी तो कैसे काम चलेगा? कलेक्टर, आपके पास या तो जानकारी नहीं है या बता नहीं पा रहे हो ये बिल्कुल ठीक नहीं है सीएम ने कहा कि एडाप्ट एन आंगनवाड़ी में पन्ना ने अच्छा काम किया है, इसके लिए बधाई
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |