
Dakhal News

बैठक में सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए
भोपाल में म.प्र उच्च न्यायालय की कम्प्यूटर एवं ई-कोर्ट कमेटी की बैठक हुई इस बैठक में अपर मुख्य गृह सचिव डॉ. राजेश राजौरा, प्रमुख सचिव विधि विनोद द्विवेदी सहित अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे...कम्प्यूटर एवं ई-कोर्ट कमेटी के अध्यक्ष जस्टिस रोहित आर्या ने बैठक में कहा की सभी लोगों को आसानी से और शीघ्र न्याय दिलाने में तकनीकी का समन्वय से अधिकतम उपयोग करें।
बैठक में जस्टिस रोहित आर्या ने सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार ई-कोर्ट के सुचारू क्रियान्वयन के लिये सभी के समन्वय से आवश्यक कार्यवाही यथाशीघ्र करने के निर्देश दिए जस्टिस रोहित आर्या ने कहा की समन्वय में दिक्कत आने पर ई-कोर्ट कमेटी को अवगत कराया जाये जिससे कि समस्या का तेजी से समाधान किया जा सकें जस्टिस आर्या ने कहा कि एनआईसी द्वारा तैयार किये जा रहे डेश-बोर्ड पर सभी आवश्यक जानकारियाँ उपलब्ध होने पर प्रकरणों की विवेचना में आसानी होगी और त्वरित न्याय प्रदान किया जा सकेगा जस्टिस आर्या ने कहा कि ई-कोर्ट प्रणाली के सशक्तिकरण से हर कार्य के लिये जनता को कोर्ट तक आने की जरूरत नहीं रहेगी।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |