Dakhal News
कलेक्ट्रेट परिसर में ग्रामीण ने खाया ज़हर
छतरपुर कलेक्ट्रेट मे उस समय सनसनी फैल गई जब कलेक्टर को अपनी फरियाद सुनाने आये ग्रामीण ने कलेक्ट्रेट परिसर मे ही जहरीला पदार्थ खा लिया ग्रामीण के जहरीला पदार्थ खाते ही कलेक्ट्रेट मे हंगामा मच गया जिसके बाद तत्काल प्रशासन के अधिकारियों ने ग्रामीण को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है।
पीडित ग्रामीण का आरोप है कि उसकी जमीन सुधार का अपर कलेक्टर ने 2007 मे आदेश दिया था वह नौगांव तहसील के चक्कर पर चक्कर लगाता रहा लेकिन उसकी सुनवाई कही नही हुई तीन महीने से वह कलेक्टर से मिलने के लिये चक्कर लगा रहा है जब उनकी सुनवाई नही हुई और कलेक्टर से मुलाकात नही हुई तब जाकर उसने यह जहरीला पदार्थ खा लिया ग्रामीण के जहरीला पदार्थ खाते ही उसे जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है वही अपर कलेक्टर ने ग्रामीण की शिकायत पर जांच के आदेश कर दिये है...उन्होने कहा जांच की रिपोर्ट आते ही लापरवाही करने वालों के खिलाफ कारवाई की जायेगी।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |