
Dakhal News

महिलाओं के साथ मार्च करेंगे उमा भारती
स्थानीय निकाय चुनाव के बीच पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने गांधी जयंती से नई शराबनीति में संशोधन और अहाते बंद करने को लेकर आंदोलन शुरू करने का ऐलान किया है इस मसले पर उमा भारती अपनी ही सरकार की मुखालफत कर रही हैं पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती शराबबंदी को लेकर एक बार फिर मुखर हो गई हैं और उन्होंने अक्टूबर में गांधी जयंती से नई शराबनीति में संशोधन और अहाते बंद करने को लेकर आंदोलन शुरू करने की बात कही है उमा ने ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी कि वह शराबबंदी की मांग को लेकर भोपाल में गांधी जयंती पर महिलाओं के साथ मार्च करेंगी उन्होंने अपने इस अभियान में उन सभी लोगों से साथ आने की अपील की है, जो किसी राजनीतिक दल में शामिल नहीं हैं उमा भारती ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए और कहा कि 10 जुलाई को देवशयनी एकादशी आएगी सूर्य उसके बाद दक्षिणायन हो जाएंगें इसीलिए आज ही मैं अपनी बात कहूंगी मध्यप्रदेश में नशामुक्ति अभियान भाजपा का ही वादा है एवं मैं उसी का अनुसरण कर रही हूं मैं भाजपा की एक समर्थ एवं निष्ठावान कार्यकर्ता हूं, इसीलिए मैंने अधिकतर पंचायत एवं निगम चुनाव हो जाने दिए इस बीच मैं मौन रहीअब मेरी सबसे अपील है कि कोई दुविधा में न रहे, सब अपनी-अपनी जगह पर रहकर ही इस के लिए अपनी सामर्थ्य अनुसार ही काम करें मैं एक बहुत बड़ी कठिनाई का समाधान कर रही हूं आज से अक्टूबर तक मैं इस अभियान में उनको अपने साथ आने के लिए कहूंगी जो किसी पार्टी के कार्यकर्ता, पदाधिकारी या अन्य किसी पद पर नहीं हैं फिर अक्टूबर में गांधी जयंती पर भोपाल की सड़कों पर मैं महिलाओं के साथ इस राक्षस जैसी सामाजिक बुराई के खिलाफ मार्च करूंगी
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |