Patrakar Vandana Singh
स्नान-ध्यान कर होती हे छठी मैया की पूजा
पूरा देश छठ पूजा में लगा हुआ है वहीं डोईवाला में भी श्रद्धालुओं में छठ पूजन को लेकर उत्साह देखने को मिला महिलाओं ने निर्जला व्रत रखकर नहाय खाय शुरू होने से पहले पूजा अर्चना की। कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी से छठ उत्सव आरम्भ होता है इसमें व्रती दिन भर उपवास रखती हैं संध्याकाल में स्नान-ध्यान कर छठी मैया की पूजा की जाती है नहाय खाय के दिन भोजन ग्रहण करने के बाद व्रती खरना पूजा तक व्रती उपवास रखती हैं छठ पूजा में प्रसाद के रूप में सब्जी, फल और फूलों का बहुत महत्व है छठ पूजा के प्रसाद को एक दूसरे से मांग कर खाने को लेकर यह मान्यता है कि छठ का प्रसाद मांग कर खाने से भगवान सूर्य देव और छठी मैया के प्रति भक्तों की आस्था प्रकट होती है प्रसाद मांग कर खाने से छठी मैया और सूर्य देव का मान सम्मान बढ़ता है।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |