Patrakar Vandana Singh
कोरोना में हुई थी पिता की मौत ,भाई को कैंसर,सांसद ज्ञान सिंह ने पेश की समाज में मिसाल
कोरोना महामारी की पहली और दूसरी लहर में कई लोगों ने अपनों को खो दिया ऐसे ही उमरिया में एक परिवार में पिता की मौत कोविड संक्रमण से हो गई लेकिन क्षेत्र के आदिवासी नेता और पूर्व सांसद ज्ञान सिंह अपना फर्ज नहीं भूले उन्होंने बेटी का पिता बनकर बेटी का कन्यादान किया उन्होंने परिवार की पूरी जिम्मेदारी संभाकर एक अनोखी मिसाल पेश की उमरिया में एक परिवार में पिता की मौत कोरोना की वजह से हो गई परिवार के लोग जैसे तैसे सँभालते की बेटे को कैंसर हो गया अब माँ के ऊपर बेटे के साथ बेटी की जिम्मेदारी आ गई बेटी की शादी थी लेकिन हाथ में कुछ नहीं लेकिन क्षेत्र के सांसद आदिवासी नेता ज्ञान सिंह ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई उन्होंने बेटी का पिता बनकर कन्यादान किया बता दें कि कोरोना से नरेश खट्टर की मौत हो गई थी वहीं उसके भाई को ब्लड कैंसर हो गया परिवार की स्थिति लगातार बिगड़ती गई इस परिस्थिति को देखते हुए सांसद ज्ञान सिंह ने बेटी अंजली खट्टर की शादी कराते हुए कन्या दान किया सांसद ज्ञान सिंह की हर जगह सराहना हो रही है ज्ञान सिंह ने समाज में एक अनोखी मिसाल पेश की है।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |