Patrakar Priyanshi Chaturvedi
दो कोच पटरी से उतरे,सभी यात्री सुरक्षित
रतलाम में बीती रात इंदौर -उदयपुर ट्रेन बड़े हादसे का शिकार होने से बच गई इंदौर-उदयपुर ट्रेन रतलाम रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के बाद शंटिंग के दौरान रोलबैक हो गई जिससे ट्रेन का एसएलआर कोच अचानक पटरी से उतर गया पटरी से उतरने से एसएलआर कोच ट्रैक की मिट्टी में धंस गया इस हादसे से यात्रियों को किसिस तरह का कोई नुक्सान नहीं हुआ है रतलाम के भक्तन की बावड़ी क्षेत्र में इंदौर -उदयपुर ट्रेन का एसएलआर कोच पटरी से उतरा गया जिस जगह यह हादसा हुआ वहां दोनों छोर पर गहरी खाई है गनीमत रही कि इस हादसे में कोई भी यात्री हताहत नहीं हुआ ट्रेन का कोच पटरी से उतरने की सूचना मिलने पर रतलाम रेल मंडल में हड़कंप मच गया रेलवे की दुर्घटना राहत टीम और टेक्नीशियन ने मौके पर पहुंचकर एसएलआर कोच को ट्रेन से काटकर ट्रेन को उदयपुर के लिए रवाना किया है शुक्रवार रात इंदौर से उदयपुर जाने वाली यात्री ट्रेन रतलाम स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर पहुंची थी जहां ट्रेन का इंजन बदला जा रहा था इसी दौरान इंजन अलग करने के बाद ट्रेन रोल बैक हो गई यात्रियों से भरी ट्रेन ट्रैक पर करीब 300 मीटर तक लुढ़कती चली गई जहां भक्तन की बावड़ी के पास ट्रेन का एसएलआर कोच पटरी से उतर गया एसएलआर कोच के आधे हिस्से में सवार यात्रियों की जान खतरे में पड़ गई पटरी से उतरने के बाद कोच खाई की तरफ झुक गया रतलाम रेल मंडल के डीआरएम विनीत गुप्ता ने बताया कि घटना में किसी यात्री को चोट नहीं आई है घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |