
Dakhal News

बाराखंबा मेले में बड़ी संख्या में पशुपालक पहुंचते हैं जो बाबा पशुपतिनाथ को दूध का अभिषेक कर उनके पशुओं की सलामती एवं निरोगी रखने के लिए प्रार्थना करते हैं. दिवाली के दूसरे दिन लगने वाले इस मेले में मध्य प्रदेश के अलावा कई प्रदेशों के पशु पालक पहुंचते हैं दूध चढ़ाये जाने से मंदिर से दूध की धारा बहाने लगाती हैं.
इछावर के ग्राम नीलबड़ में बाराखंबा मेले में सीहोर सहित आसपास के जिले शाजापुर, देवास, राजगढ़ से भी बड़ी संख्या में पशु पालकसुबह से ही पहुंच जाते हैं और अपनी बारी का इंतजार कर मंदिर में स्थित शिला पर दूध चढ़ा कर अपने पशुओं की सलामती और निरोगी रखने के लिए भगवान पशुपतिनाथ से प्रार्थना करते हैं दूध चढ़ाने की वजह से मंदिर के पीछे से दूध की धारा बह निकलती है जि से कहा जाता है कि यहां दूध की नदियां बहती है कलेक्टर प्रवीण सिंह एवं पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला द्वारा तीन दिन पहले मेला स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया था.
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |