
Dakhal News

सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी
सरकार के शुगर मिल बेचने के फैसले ने किसानों को आक्रोशित कर दिया है पहले किसान टाउन सिटी के निर्माण को लेकर चिंतित थे लेकिन सरकार ने अब किसानों को दूसरा झटका दे दिया है जिससे आक्रोशित किसानों ने सरकार का पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी की। डोईवाला में किसानों की समस्या कम होने की जगह बढ़ती ही जा रही है जहां पहले किसान टाउन सिटी बनाए जाने को लेकर आंदोलन कर रहे थे तो वहीं अब शुगर मिल बेचे जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है इस मामले के विरोध में सैकड़ों किसानों व स्थानीय जनता ने सड़कों पर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और केंद्र व धामी सरकार का पुतला दहन किया लोगों में आक्रोश का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सरकार के पुतले को ही जनता ने चप्पल जूतों से जमकर पीटा किसानों का आरोप है कि केंद्र व राज्य सरकार मिलकर आम जनता और किसानों को पूरी तरह ठगने का काम कर रही है अभी तक किसान टाउन सिटी को लेकर चिंतित थे तो वहीं अब सरकार शुगर मिल को बेचने की तैयारी में है जिससे किसानों की चिंताएं ओर भी बढ़ गयी है इसी को लेकर डोईवाला की जनता व किसानों में भारी आक्रोश है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |