Dakhal News
30 October 2024छत्तीसगढ़ के बस्तर में भी पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर हैं. बारिश के मौसम में बस्तर के प्रसिद्ध वाटरफॉल के नजारे पर्यटकों को आकर्षित कर रहे हैं. इंद्रावती नदी में जलस्तर बढ़ने की वजह से वाटरफॉल की खूबसूरती में चार चांद लग गए हैं. जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं. एबीपी लाइव की खबर के बाद चित्रकूट पर्यटन स्थल पर गार्डों को तैनात किया गया है, इसके बावजूद यहां पर्यटक अपनी जान जोखी में डालकर रेलिंग पर चल रहे हैं.
जान जोखिम में डालकर ले रहे हैं सेल्फी
इसी तरह के एक मामले में पिछले साल यहां एक युवा दुर्घटना का शिकार हुआ था और सीधे वॉटरफॉल के नीचे जा गिरा था. इसके बावजूद पर्यटक अपनी जान जोखिम में डालकर सेल्फी लेने से बाज नहीं आ रहे हैं.भारी बारिश की वजह से जिले के सभी वाटरफॉल लबालब भरे हुए हैं और यहां पर्यटक लापरवाही बरतते नजर आ रहे हैं. जिससे बड़ी दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है.कुछ दिन पहले भारी बारिश की वजह से मिनी गोवा नाम के पर्यटन स्थल पर तीन पर्यटकों की जान पर बन आई. हालांकि रेस्क्यू टीम ने 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सभी को बचा लिया था. इसके बावजूद पर्यटक खतरों को नजरअंदाज कर दुर्घटना को दावत दे रहे हैं.
पर्यटक बरत रहे लापरवाही
बस्तर में खासकर बारिश के मौसम में चित्रकोट, तीरथगढ़, तामड़ा घुमर,मेंदरी घुमर, कांगेर वाटरफॉल पर सभी के लिए खतरा बना रहता है. ऊंची जगह होने और बारिश का पानी लबालब भरा में होने की वजह से पर्यटकों के वाटरफॉल में गिरने का डर बना रहता है.इससे पहले भी कई बार चित्रकोट, तीरथगढ़ में दुर्घटनाएं हो चुकी है और कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. पिछले कुछ दिनों से लगातार बस्तर में बारिश हो रही है, जिस वजह से यहां पर्यटकों के लिए खतरा और बढ़ गया है.
दुर्घटना रोकने के लिए गार्ड्स और रेलिंग नाकाफी
हालांकि प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में पुलिस प्रशासन के जरिये गार्डस को तैनात किया गया है. साथ ही कुछ जगहों पर वाटरफॉल के पास रेलिंग भी लगाई गई है. फिर पर्यटक लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे हैं. जिन जगहों को डेंजर जोन घोषित किया गया है, पर्यटक उन्हीं जगहों पर जाकर सेल्फी ले रहे हैं.
खास बात यह है कि बस्तर में 10 से ज्यादा प्रसिद्ध वाटरफॉल हैं. हालांकि कुछ जगहों पर जरूर सुरक्षा गॉर्ड्स तैनात किए गए हैं, लेकिन बाकी जगहों पर ना ही गार्डस की तैनाती की गई है और ना ही कोई डेंजर जोन का सूचना बोर्ड लगाया गया है. जिसकी वजह से ऐसी जगहों पर दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है.
प्रशासन ने किया SDRF को तैनात
कलेक्टर विजय दयाराम का कहना है कि बस्तर जिले में जिन जगहों पर वाटरफॉल हैं, वहां पर प्रशासन को पूरी तरह से अलर्ट रहने को कहा गया है. साथ ही डेंजर जोन वाले जगहों पर सूचना बोर्ड भी लगाने के निर्देश दिए गए हैं.बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम के मुताबिक, इसके अलावा SDRF की टीम को भी इस तरह के हालात के लिए मुस्तैद रहने को कहा गया है. उन्होंने कहा कि इन पर्यटन स्थलों पर घूमने आने वाले पर्यटक को भी अपने तरफ से खास सावधानी बरतने की जरुरत
Dakhal News
22 July 2024
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|