Dakhal News
कुल 274 ग्राम सोने का है बिस्किट
आचार संहिता लगने के बाद पूरा प्रशासन सख्ती के साथ प्रदेश में चल रही सभी गतिविधियों पर नजर रख रहा है। इसी दौरान आरपीएफ ने कटनी में एक युवक को सोने के बिस्कुट के साथ गिरफ्तार किया है। मूल रूप आरोपी पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। आचार संहिता लगने के बाद पूरा प्रशासन अलर्ट मोड पर है। पुलिस हर एक गतिविधि पर पैनी निगाह बनाये हुए है.आने जाने वाले वाहनों की भी लगातार चेकिंग की जा रही है। इसी दौरान कटनी में आर पी एफ ने एक युवक को 274 ग्राम सोने के बिस्कुट के साथ गिरफ्तार किया है। सोने के बिस्कुट की कीमत लगभग 16 लाख रुपए है। आरोपी युवक मूल रूप से कोलकाता का रहने वाला है। पुलिस ने सोने के बिस्कुट को जब्त कर मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी युवक का कहना है कि वो सोने का व्यवसाय करता है। तस्करी नहीं वही पुलिस का कहना है कि इनकम टैक्स मामले की जांच करेगा।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |