प्रचंड गर्मी हीटवेव का कहर गर्मी ने तोडा 11 साल का रिकॉर्ड
bhopal, Extreme heat, heatwave wreaks havoc

देश में गर्मी का कहर जारी है..... राजस्थान के श्रीगंगानगर में पारा 48°C तक पहुंच गया.....जो इस सीजन का सबसे ऊंचा तापमान है..... बिहार में लू  की लपटें चल रही है....वहीं यूपी में भी गर्मी अपने चरम पर है....दिल्ली में पारा 45°C छू गया और रेड अलर्ट जारी है.....मध्यप्रदेश के 12 जिलों में लू का असर देखने को मिला और वही 7 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी है..... मौसम विभाग ने कई राज्यों में हीटवेव की चेतावनी दी है.....राहत की उम्मीद 14-15 जून से है.....जब मानसून की दस्तक हो सकती है..... तब तक सावधान रहें और खुद को हाइड्रेट रखें...

देश में गर्मी का प्रकोप चरम पर है... राजस्थान के श्रीगंगानगर में पारा 48°C तक पहुंचा....जो इस सीजन का सबसे ऊंचा तापमान है.... दिल्ली में 45°C के साथ रेड अलर्ट जारी है.... वही बिहार और यूपी में लू की लपटें चल रही है....मध्य प्रदेश के 12 जिलों में हीटवेव और 7 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी है....  मौसम विभाग ने कई राज्यों में हीटवेव की चेतावनी दी है.... लेकिन राहत की उम्मीद है....क्योंकि 14-15 जून से  मानसून दस्तक दे सकता है.... तब तक सावधानी बरतें खुद को हाइड्रेट रखें....

 
Dakhal News 12 June 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.