
Dakhal News

मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से अवैध हथियारों के कारोबार का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. वायरल वीडियो में एक महिला सामान्य बर्तनों की तरह हथियारों की साफ सफाई करती नजर आ रही है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने पहले सही ठिकाने का पता लगाया. उसके बाद पुलिस ने दबिश दी. थाना पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को हिरासत में लिया है. दोनों आरोपी रिश्ते में बाप-बेटे हैं. दरअसल, मुरैना जिले के पोरसा तहसील क्षेत्र अंतर्गत गणेशपुरा गांव में हथियारों का एक अवैध फैक्ट्री संचालित है. आरोपी परिवार के सदस्य इसे चला रहे थे. इसका खुलासा उस समय हुआ, जब इससे संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
अवैध हथियारों के कारोबार का ऐसे हुआ खुलासा
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि शक्ति कपूर की पत्नी अपने घर में पिस्टल (देसी बंदूक) को चमकाने का काम कर रही है. इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए लोकल पुलिस को भी मिली. पुलिस ने वीडियो की असलियत जानने की कोशिश की तो, उसे पता चला कि जिले की पोरसा तहसील क्षेत्र अंतर्गत गणेशपुरा गांव में अवैध हथियारों का फैक्ट्री चल रहा है.
कट्टा, अधिया और अन्य घातक सामग्री बरामद
इसके बाद लोकल पुलिस ने तय ठिकाने पर दबिश दी. इस दौरान पुलिस ने मौके से हथियार और अन्य निर्माण सामग्री लेकर भागते शक्ति कपूर व उसके पिता बिहारीलाल को दबोच लिया. पुलिस ने मौके से एक 315 बोर की अधिया, एक 315 बोर का कट्टा, एक 32 बोर का कट्टा सहित कई अर्धनिर्मित हथियार व निर्माण में उपयोग होने वाली सामग्री व उपकरण, बरामद किया. इसके बाद पुलिस ने शक्ति कपूर और उसके पिता को हिरासत में ले लिया.
शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज
मुरैना जिले के महुआ थाना पुलिस ने दोनों के विरुद्ध आर्म्स अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है. फिलहाल, पुलिस शक्तिकपूर से कर पूछताछ कर रही है. पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि अवैध हथियार निर्माण कर कहां-कहां इसकी बिक्री करता है. इस कारोबार में उसके साथ और कौन-कौन जुड़ा है.
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |