Dakhal News
इन सभी परिवारों के पूर्वज थे पहले हिन्दू
देवास के नेमावर में 35 परिवारों ने संत समाज के सानिध्य में हिंदू धर्म में वापसी कर ली करीब चार पीढ़ी पहले इन लोगों के पूर्वज किसी परिस्थितियों के चलते मुस्लिम हो गए थे लेकिन इनके पूर्वजों की कुलदेवी चामुंडा थीं घरों में कुलदेवी का पूजन होता था और उसी परंपरानुसार विवाह आदि रस्में संपन्न करते थे।
ये सभी लोग नेमावर से 8 किमी दूर ग्राम जामनेर में निवासरत है ये 4 पीढ़ी पूर्व धर्मपरिवर्तन कर मुस्लिम हो गए थे 35 परिवारों के लगभग 190 लोगों के स्वधर्म वापसी के समय नेमावर के संत रामस्वरूप दास शास्त्री और रतलाम के संत आनंद गिरि महाराज उपस्थित रहें अपने घर वापसी पर अनुभव साझा करते हुए रामसिंह जो की पूर्व में मोहम्मद शाह थे उन्होंने कहा की भले ही हमारे पूर्वज किसी कारण वश मुस्लिम बन गए थे लेकिन हमारी रगों में हिन्दू खून दौड़ रहा है आज हमने अंतरआत्मा की आवाज सुनकर अपने धर्म में वापसी कर ली है वही संजीव बहरा ने कहा की ये सभी लोग पहले से ही सनातन धर्म के कार्य में जुड़ें हुए थे
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |