Dakhal News
19 January 2025संत हिरदाराम साहिब के 119वें जन्मदिन की पूर्व संध्या पर शुक्रवार 20 सितंबर को सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय और जीव सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न बीमारियों के 15 विशेषज्ञ डाॅक्टरों ने 250 रोगियों के स्वास्थ्य का परीक्षण और उन्हें उपचार व परामर्श दिया। शिविर का आयोजन साधु वासवानी स्कूल में किया गया।
इनमें से 103 नेत्र रोगी, यूरोलाॅजी के 12, नाक कान गला के 41, दंत रोग के 42 तथा अन्य सामान्य बीमारियों के 52 रोगियों ने डाॅक्टरों से सम्पर्क कर रोगों की जांच करवाई तथा उपचार परामर्श लिया। इनके अतिरिक्त 92 रोगियों की निःशुल्क पैथालाॅजी जांचें भी की गई। ये दवाईयां सेवा सदन अस्पताल और मंगलम फार्मेसी द्वारा उपलब्ध कराई गई।
शिविर में उपस्थित डाॅक्टरों में जनरल फिजिशियन डाॅ. सुरेश भम्भानी, डाॅ. जी टी खेमचंदानी और डाॅ. प्रीति मोतियानी, नाक कान गला के डाॅ. अनिल जैन और डाॅ. अंचल जैन रोगियों की जांच की और परामर्श दिया। ईको काॅर्डियोग्राफी, रेडियोलाॅजिस्ट डाॅ. दीपक झांगियानी द्वारा की गई। हड्डी रोग विशेषज्ञ डाॅ. सुनील आसवानी, पैथालाॅजिस्ट डाॅ. समीर सिंह, दंत रोग विशेषज्ञ डाॅ. कोमल दासवानी और डाॅ. रोशनी ज्ञानचंदानी, नेत्र रोग विशेषज्ञ डाॅ. प्रीति बम्हाने, बाल रोग विशेषज्ञ डाॅ. दिलीप चोटरानी, यूरोलाॅजी विशेषज्ञ डाॅ. सी पी देवानी, डाॅ. सुधीर लोकवानी तथा जनरल सर्जन डाॅ. अनिल गर्ग ने अपनी सेवाएं दी।
इस अवसर पर सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय के मैनेजिंग ट्रस्टी ए सी साधवानी ने कहा कि परमहंस संत हिरदाराम साहिब ने अपने जीवन काल में शिक्षित और स्वस्थ समाज की संकल्पना की थी। उनके इस चिंतन को मूर्त रूप देने के लिये संतजी के शिष्य, दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ प्रयत्नशील हैं। उन्होंने कहा कि राजधानी भोपाल तथा समीपस्थ दस जिलों के लोगों को उत्कृष्ट नेत्र सुरक्षा सेवाएं दिलाने के लिये सेवा सदन का एक सर्वसुविधा युक्त नया भवन एयरपोर्ट रोड पर निर्माणाधीन है। उस भवन का निर्माण आगामी छः माह में पूर्ण कर उक्त नया अस्पताल शुरू करने के प्रयास किये जा रहे हैं।
अंत में प्रबंधन ट्रस्टी ने शिविर में आये डाॅक्टरों की सेवाओं के प्रति कृतज्ञता प्रकट की। इस अवसर पर शिक्षाविद विष्णु गेहानी, ट्रस्टीगण तुलसी आडवानी, के एल रामनानी, राजकुमार मूलचंदानी, संत सेवक एल सी जनियानी उपस्थित थे ।
Dakhal News
21 September 2024
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|