Dakhal News
इंदौर के ग्रीन प्री-व्यू ईडब्ल्यूएस क्वार्टर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने अपने पति से विवाद के बाद तीसरी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. महिला का नाम अंकुरी बाई था, जो अपने पति और दो बच्चों के साथ रहती थी.
अंकुरी बाई का अपने पति से विवाद हुआ था, जिसके बाद वह तीसरी मंजिल पर खड़ी हो गई और लोगों के समझाने के बावजूद छत से कूद गई.
6 साल पहले हुई थी शादी
हादसे के बाद परिजन उसे अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एमवाय अस्पताल भिजवाकर जांच शुरू की है. अंकुरी बाई का पति एक निजी कंपनी में नौकरी करता है. दोनों की शादी छह साल पहले हुई थी.
उनका एक 5 साल का बेटा और 3 साल की बेटी है. महिला के परिवार के सदस्यों ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानीं. पुलिस अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं.
कैमरा में रिकॉर्ड हुआ महिला का सुसाइड
मामला लसूड़िया थाना इलाके का है. इस घटना का वीडियो आसपास की छतों पर खड़े लोगों ने बनाया. लोग अपने-अपने घर से महिला को रोकने के लिए चिल्लाते रहे, लेकिन उसने छलांग लगा दी. यह घटना कैमरा में रिकॉर्ड हुई.
जानकारी के अनुसार, महिला एक प्राइवेट स्कूल में केयरटेकर थी. शनिवार की शाम उसका अपने पति से झगड़ा हो गया था, जिसके बाद गुस्से में महिला ने ऐसा खौफनाक कदम उठाया.
इंदौर पुलिस कर रही मामले की जांच
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतक महिला और उसके पति के बीच आए दिन विवाद होता था. महिला जब छत से कूदी तो उसके बच्चे और सास घर पर ही थे. अब इंदौर पुलिस इस सुसाइड केस की जांच कर रही है.
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |