 
									Dakhal News
 31 October 2025
									31 October 2025
									
 पर्यावरण संरक्षण के संदेश को लेकर  रैली  
एनटीपीसी सिंगरौली शक्तिनगर में आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत  विश्व पर्यावरण दिवस  कार्यक्रम का आयोजन हुआ कार्यक्रम  पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए किया गयाइस मौके पर पौधारोपण भी किया गया शक्तिनगर में आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत  विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए  ... 'केवल एक पृथ्वी ' की थीम को लेकर कार्यक्रम आयोजित किये गए और  पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया इस मौके पर पर्यावरण जागरूकता को लेकर रैली निकाली गई  रैली  एनटीपीसी के आवासीय परिसर स्थित अंबेडकर भवन से चिल्का झील तक निकाली गई जिसको मुख्य महाप्रबंधक बसुराज गोस्वामी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया इस दौरान  विशाल पौधारोपण अभियान चलाया गया  
 
 
 
							
							
							
							Dakhal News
 6 June 2022
								6 June 2022
								|  All Rights Reserved	© 2025 Dakhal News.  Created By:   Medha Innovation & Development |