Patrakar Vandana Singh
17 अगस्त से 23 अगस्त तक चलेगी यह कथा
बड़कोट में हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी व्यापार मंडल ने पद्म पुराण कथा का आयोजन कराया यह पद्म पुराण कथा 17 अगस्त से 23 अगस्त तक चलेगी बड़कोट में सात दिवसीय कथा का शुभांरभ हो गया है यह कथा पंडित आयुष नयन महाराज कर रहे हैं कथा से पहले कलश यात्रा निकाली गई जिसमें नौ देव डोलियों ने शिरकत की व्यास पीठ पर विराजमान पंडित आयुष नयन महाराज ने कहा की मन की शांति के लिए समय समय पर धार्मिक अनुष्ठान किए जाने चाहिए पंडित आयुष नयन महाराज ने कहा की उत्तराखंड की भूमि देव भूमि है और यहां सभी देवी-देवता निवास करते हैं।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |