
Dakhal News

छतरपुर, 30 जनवरी 2025 - छतरपुर से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जहां बुधवार शाम को किशोर सागर तालाब में एक नवजात शिशु का शव पॉलिथीन में मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। यह घटना स्थानीय लोगों के लिए एक बड़ा सदमा बन गई है।
मासूम का शव पॉलिथीन में मिला
स्थानीय लोगों ने किशोर सागर तालाब में पॉलिथीन में लिपटा हुआ नवजात शिशु का शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचित किया। सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को तालाब से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
पुलिस की जांच जारी
सिटी कोतवाली थाना के टीआई अरविंद कुजूर ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस सभी पहलुओं पर विचार कर रही है और शिशु के माता-पिता की तलाश की जा रही है। यह पूरी घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई है।
मामला बेहद संवेदनशील और दिल दहला देने वाला है, और पुलिस इस घटना को लेकर पूरी जांच कर रही है ताकि आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़कर कड़ी कार्रवाई की जा सके।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |