
Dakhal News

छेड़छाड़ की शिकायत करने गए थे परिजन
छतरपुर से एक मामला सामने आया है जहाँ पुलिस पर टॉर्चर करने के आरोप लगे है युवती के परिजनों का कहना है की जब छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज करानी चाही तो पुलिस ने टालमटोली शुरू कर दी क्योंकि आरोपी बीजेपी की पूर्व पार्षद का बेटा है बल्कि पुलिस और उल्टा नाबालिग लड़की को ही टॉर्चर करने लगी जिससे वह डिप्रेशन में आ गई और बीमार हो गयी
दरअसल नाबालिग के के परिजनों का आरोप है कि उसे तीन महीने से बीजेपी की पूर्व पार्षद का बेटा करण यादव परेशान कर रहा था दो दिन पहले जब वह कोचिंग जा रही थी तभी इस युवक ने उसे रास्ते में रोका और उसके साथ छेडछाड की जब वह घर पहुंची तो बहुत डरी सेहमी थी तब उसने बताया कि इस युवक ने उसके साथ जबरदस्ती छेड़छाड़ करने की कोशिश की जब नाबालिग की बडी बहन ,उसका भाई और पिता करण की इस हरकत की शिकायत करने उसके घर गये तो उसके परिवार वालो ने तीनो के साथ मारपीट कर दी और उसकी बाइक छुडाकर अपने घर रख ली जब नाबालिग के परिजन इसकी शिकायत करने थाने पहुंचें तो पुलिस ने मारपीट के मामले की शिकायत तो लिखी लेकिन जब नाबालिग के साथ छेडछाड की शिकायत दर्ज करवाने की कोशिश की तो पुलिस ने टालमटोली शुरू कर दी और परिजनों पर छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराने को लेकर दवाब बनाने लगे जिससे नाबालिग बच्ची डिप्रेशन में आ गई और उसकी तबीयत बिगड़ने के कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया पुलिस की इस हरकत की मोबाइल रिकॉर्डिंग भी सामने आई है वही एडिशनल एसपी मारपीट के मामले में कार्रवाई की तो बात कर रहे है जब उनसे कहा गया कि नाबालिग के साथ करण नाम के युवक ने परेशान कर उसके साथ छेडछाड की है और पुलिस के टॉर्चर से नाबालिग के बीमार होने की बात कही तो वह जांच की बात करने लगे।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |