
Dakhal News

रिपोर्ट समझ से परे,अस्पताल के दावे अनोखे
एक तरफ जहां स्वास्थ्य विभाग अपने स्वास्थ्य के बेहतर दावे कर रहा है तो वही मध्य प्रदेश के कटनी जिले में अजब एमपी के गजब नजारे देखे जा रहे हैं एक्सरे कराने पहुंचे लोगों को एक्स-रे फिल्म की जगह 4 साइज के कागज में रिपोर्ट दी जा रही वहीं मामले में अस्पताल ने अजीबो गरीब तर्क भी दिया कटनी में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही उजागर हुई है जिला अस्पताल में गजब नजारा तब देखा गया जब एक्सरे कराने पहुंचे लोगों को एक्स-रे फिल्म की जगह A 4 साइज के कागज में रिपोर्ट दे दी गई अब मरीज मरीज को ये भी नहीं पता चल पा रहा की उन्हें बीमारी क्या है बताया जा रहा है कि जिला अस्पताल में फिल्म की कमी को देखते हुए एक नवाचार किया गया फोटोकॉपी वाले A 4 साइज के पेपर में ही प्रिंट आउट निकाल कर मरीज के परिजनों को थमा दिया गया सीएमएचओ प्रदीप मौर्या ने बताया कि यह एक ट्रेडिशनल मशीन है जिसमें A4 साइज में हम प्रिंट आउट निकाल कर देते हैं जिसकी हाई क्वालिटी होती है डॉक्टर उसे समझ सकते हैं।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |