
Dakhal News

इस प्रतियोगिता में स्कूली छात्र-छात्राओं ने भाग लिया
मसूरी खेल और सांस्कृतिक समिति ने नगर पालिका परिषद मसूरी के सहयोग से रन फॉर द नेशन क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया....इस दौड़ में स्कूली छात्र-छात्राओं ने भाग लिया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईटीएम के निर्देशक श्रीधर कट्टी ने खिलाड़ियों का परिचय लेकर क्रॉस क्रॉस कंट्री दौड़ प्रतियोगिता का शुभांरभ किया...इस दौरान श्रीधर कट्टी ने कहा कि ऐसे आयोजनों से जहां युवाओं का उत्साह वर्धन होता है वही खेल के प्रति उनमें रुचि बढ़ती है। आईटीएम के निदेशक श्रीधर कट्टी ने कहा कि आज जिस प्रकार से युवा नशे की ओर आकर्षित हो रहा है उसके लिए खेल बहुत आवश्यक है और आज स्वस्थ शरीर के लिए भी खेलों का महत्व बढ़ गया है इस तरीके के कार्यक्रमों से युवा पीढ़ी को एक नई दिशा मिलेगी वही मसूरी खेल और सांस्कृतिक समिति अध्यक्ष सैमुअल चंद्र ने बताया कि यह ग्यारहवीं रन फॉर द नेशन क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता है और हर वर्ष इसका आयोजन किया जाता है प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया है प्रतियोगिता में पुरस्कार वितरण रोटरी क्लब की तरफ से किया गया।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2023 Dakhal News.
Created By:
![]() |