Dakhal News
19 September 2024कार्यक्रम में शिक्षकों को सम्मानित किया गया
नगर पालिका परिषद मसूरी ने शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें शहर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के शिक्षकों को सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्ति लेफ्टिनेंट जनरल अनिल कुमार भट्ट ने शिरकत की मसूरी के टाउन हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत भारतीय स्पेस एसोसिएशन नई दिल्ली के महानिदेशक एवं सेवानिवृत्ति लेफ्टिनेंट जनरल अनिल कुमार भट्ट व नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर की इस कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत 650 शिक्षकों को शाल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि नगर पालिका द्वारा हर वर्ष शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को सम्मानित किया जाता है उन्होंने कहा कि मसूरी शिक्षा का केंद्र है और यहां पर देश-विदेश के छात्र-छात्राएं पठन-पाठन के लिए आते हैं ऐसे में शिक्षकों का सम्मान करके उन्हें गर्व की अनुभूति हो रही है। भारतीय स्पेस एसोसिएशन के निदेशक अनिल कुमार भट्ट ने नगर पालिका परिषद मसूरी द्वारा शिक्षकों के सम्मान किया जाने पर सराहना की उन्होंने कहा कि शिक्षक छात्र-छात्राओं में ज्ञान अर्जित करने की विशेष क्षमता रखते हैं ऐसे में शिक्षकों का सम्मान करना गर्व की बात है इस अवसर पर आरजे काव्य ने कहा कि आज शिक्षकों के द्वारा भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है और शिक्षक दिवस पर सम्मानित होने वाले सभी शिक्षक बधाई के पात्र हैं।
Dakhal News
5 September 2023
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|