Dakhal News
शीशा बंद होने से बच गई कुत्ते की जान
नैनीताल में कुमाऊं यूनिवर्सिटी में कार्यरत संपत्ति अधिकारी कुलदीप सिंह ने एक कुत्ता पाल रखा है उनके मोहल्ले से लगे जंगल से अक्सर तेंदुए निकलकर आ जाते हैं सवेरे छह बजे दो गुलदार कुत्ते का शिकार करने उनके घर पहुँच गए सीसीटीवी में गुलदार देख पड़ोस में रहने वाले साऊद हुसैन ने बाहर निकलकर वीडियो बनाया एक गुलदार वहां से वापस निकल गया और दूसरा कुलदीप की सीढ़ी चढ़कर कुत्ते की ताक में बैठ गया कुछ देर इंतजार करने के बाद तेंदुआ कमरे में मौजूद कुलदीप के कुत्ते पर झपटा बीच में शीशा होने के चलते वो शीशे से टकरा गया और कुत्ते तक नही पहुँच सका कुछ समय इंतजार करने के बाद गुलदार जंगल की तरफ निकल गया दूर से अपने घर की बालकनी से वीडियो बना रहे साऊद ने नजदीक से निकलते गुलदार का वीडियो भी बना लिया
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |