मरीज को ले जा रही सरकारी एंबुलेंस रस्ते में खराब
khandwa,   government ambulance ,patient broke down

ओंकारेश्वर में स्वास्थ्य सेवाओं में बड़ी लापरवाही देखने को मिली है.... जहा एक घायल मरीज को ले जा रही सरकारी एंबुलेंस रास्ते में खराब हो गई...मरीज को खंडवा के अस्पताल पहुंचाने के लिए परिजनों को  समाजसेवियों और ट्रस्ट की मदद लेनी पड़ी... और   प्राइवेट ट्रस्ट की एंबुलेंस में डीजल तक उन्हें ही भरवाना पड़ा...

  ओंकारेश्वर के ईश्वर चौहान को सिर में गंभीर चोट लगने के बाद स्थानीय सिविल अस्पताल लाया गया... जहा डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे खंडवा रेफर कर दिया... लेकिन  2 किलोमीटर चलने के बाद सरकारी एंबुलेंस बंद हो गई...परिजनो  को मरीज को लेकर सड़क किनारे खड़े रहना पड़ा... समाजसेवी आगे आए और ‘ॐ नमः शिवाय ट्रस्ट’ की एंबुलेंस बुलवाई गई....लेकिन मरीज के परिजनों को उसमे  2,000 रुपये का डीज़ल भरवाया पड़ा.... तब जाकर मरीज को खंडवा पहुंचा.... वहीं एनएचडीसी द्वारा दी गई 15 लाख की एंबुलेंस भी लंबे समय से खराब पड़ी है...इस पर जिला प्रशासन का कहना है कि तकनीकी समस्याएं आती रहती हैं....लेकिन हम स्थानीय व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं.... 

Dakhal News 27 May 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.