Dakhal News
21 November 2024NSUI ने सीएम का पुतला दहन किया,समस्या हल नहीं होने पर होगा आंदोलन
कटनी में बिजली की समस्या से आक्रोशित एनएसयूआई के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला फूंका ग्रामीणों ने बिजली समस्या को लेकर राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा एनएसयूआई ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर चार दिन के भीतर बिजली की समस्या का निदान नहीं किया जाता है तो एनएसयूआई आंदोलन करेगा जिसकी जवाबदेह शासन प्रशासन की होगी इन दिनों लगातार बड़वारा विधानसभा क्षेत्र में बिजली की समस्या बनी हुई है आए दिन किसान ज्ञापन धरना दे रहे हैं ताकि अव्यवस्थित विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त किया जा सके लेकिन बिजली विभाग की अनदेखी के कारन समस्या का निराकरण नहीं हो रहा है बिजली की समस्या से परेशान होकर बड़वारा विधायक विजय राघवेंद्र सिंह और एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष मोहम्मद इसराइल के नेतृत्व में सैकड़ों किसान एवं ग्रामीणों ने विरोध जताया ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का तहसील कार्यालय के सामने पुतला फूंका इस दौरान प्रदर्शनकारी और पुलिस के बीच हल्की फुल्की झड़प हुई प्रदर्शनकारियों ने ढीमरखेड़ा तहसील कार्यालय का घेराव करते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है विधायक विजय राघवेंद्र सिंह ने कहा कि पूरे बड़वारा विधानसभा क्षेत्र में बिजली की समस्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है वही बड़वारा एनएसयूआई अध्यक्ष ने बताया कि पूरे मध्यप्रदेश में बिजली की समस्या विकराल रूप ले चुकी है गांव में विद्युत ट्रांसफार्मर खराब पड़े हुए है हजारो परिवार अंधेरे में जीवन यापन करने के लिए मजबूर हो रहे है।
Dakhal News
2 August 2022
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|