Dakhal News
14 September 2024
बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बांग्लादेश के मौजूदा हालात पर चिंता जताई है. उन्होंने वहां लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. धीरेंद्र शास्त्री ने जारी एक वीडियो में कहा, ''वे अभी न्यूजीलैंड में हैं. उन्हें मीडिया के जरिए बांग्लादेश की स्थिति के बारे में पता चला. वहां की भयंकर स्थिति है. खूब उपद्रव और पथराव हो रहे हैं. तीन से चार लाख लोग बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हिंसा पर उतारू हो गए हैं''. उन्होंने कहा कि इससे बहुत तकलीफ महूसस हो रही है.उन्होंने विश्व शांति की मंगल कामना की है. बांग्लादेश में जल्द ही शांति स्थापित करने की कामना की है. उन्होंने कहा कि जैसा कि मीडिया में देखने को मिला कि वहां हिंदू भाई बहन परेशान हैं, मंदिरों में भारत सरकार से उन्होंने अपील की है कि बांग्लादेश में रहने वाले हिंदुओं के लिए द्वार खोल देना चाहिए वरना वे बेचारे कहां जाएंगे. केंद्र सरकार से अपील की है कि बांग्लादेश के हिंदुओं के लिए द्वार खोलते हुए उन्हें भारत में शरण दें.
हिंसा में अब तक कई लोगों की गई जान
बता दें कि बांग्लादेश में हिंसा का माहाैल है. यहां अब तक हिंसा में 125 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा देते हुए देश छोड़ दिया. हिंसा के बीच अपना देश छोड़कर आईं शेख हसीना फिलहाल भारत के हिंडन एयरबेस पर हैं. बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना अगले 48 घंटों में भारत से बाहर चली जाएंगी. वो यूरोप जा सकती हैं.
बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच मंदिरों और हिंदुओं को निशाना बनाए जाने की खबर है. बांग्लादेश में कई मंदिरों में तोड़फोड़ की गई है. उपद्रवी हिंदु बहुल इलाकों को निशाना बना रहे हैं. बांग्लादेश के हालात पर बाबा रामदेव ने भी चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि जिस तरह वहां हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं वह बहुत खतरनाक है. ये हमले किसी भी कीमत पर रोकने होंगे.
Dakhal News
7 August 2024
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|