Patrakar Priyanshi Chaturvedi
हाईवे पर मापदंड अनुसार नहीं बने हैं डिवाइडर , पत्रकार के सवाल को लेकर भड़के किशोर गोयल
नीमच में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष किशोर गोयल ने श्रद्धांजलि यात्रा निकाली यह यात्रा आक्या में हुए सड़क हादसों को लेकर नकाली गई | जिसमें 30 बाइके सहित कांग्रेस के कार्यकर्त्ता शामिल हुए | वहीं जब इस दौरान एक पत्रकार ने कांग्रेस अध्यक्ष गोयल से सवाल किया तो वे काफी भड़क गए | धुंधडका ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष किशोर गोयल ने मऊ नीमच हाईवे पर हो रहे हादसों को लेकर श्रद्धांजलि यात्रा निकाली यह यात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से होकर गुज़री जिसमें 30 बाइक सहित कांग्रेस के कई कार्यकर्ता शामिल हुए | गोयल ने आरोप लगाते हुए कहा कि , हाईवे पर बने डिवाइडर मापदंड अनुसार नहीं बनाए गए हैं | जिसका खामियाजा हाईवे पर चलने वाले यात्रियों को भुगतना पड़ता है उन्होंने हाईवे पर बाइक लेन ना होने की बात भी कही | इस पूरी यात्रा के दौरान रोचक बात यह रही कि दुर्घटना के विरोध स्वरूप जो बाइक यात्रा निकाली जा रही है | इसमें एक भी कार्यकर्ता ने हेलमेट नहीं पहन रखा था | जो हाईवे पर दुर्घटना से बचाव का प्रमुख कारण होता है वहीं कार्यक्रम में दलौदा थाना प्रभारी संजीव सिंह परिहार ने कार्यकर्ताओं से हेलमेट लगाने की अपील की श्रद्धांजलि यात्रा के दौरान जब एक पत्रकार ने गोयल से सवाल किया कि आपने अपने उद्बोधन में आक्या में हुए हादसे पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई है कि है | तो आप दलोदा की बजाय आक्या से यात्रा क्यों नहीं निकाल रहे| जिसपर गोयल सवाल के जवाब देने की बजाय पत्रकार पर भड़क गएऔर कहा की कैसी बात कर रहे हो | यह कैसा सवाल हुआ ओरिजिनल बात करो |
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |