
Dakhal News

मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त
जोरदार बारिश के कारण मसूरी का मौसम बदल गया है। मसूरी में पर्यटकों को एक दम सर्दी वाला अहसास यहाँ हो रहा है। कुछ पर्यटकों को यहाँ स्वीटजरलैंड वाली फीलिंग आ रही है। 2 दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश के बाद मौसम ने अपना मिजाज बदला और तेज गर्जनाओं के साथ मूसलाधार बारिश हुई। जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। वहीं बारिश के कारण तापमान में भी भारी गिरावट आ गई। जिससे लोगों को एक बार फिर अपने गर्म कपड़े निकालने पड़ गए हैं पर्वतों की रानी मसूरी का मौसम में एक बार फिर सर्दी का एहसास होने लगा है और ऐसा महसूस हो रहा है कि मानो फिर से सर्दियों के दिन आ गए हों। दून घाटी भी इस वजह से कोहरे की आगोश में आ गई है। पर्यटक इस मौसम का जमकर आनंद ले रहे हैं अहमदाबाद से आए पर्यटकों ने बताया कि वहां पर 47 डिग्री तापमान है। ऐसे में मसूरी आकर यहां कुछ दिन और रुकने का कार्यक्रम बनाया है। अहमदाबाद से आई पर्यटक श्वेता ने बताया कि मसूरी का मौसम बहुत शानदार है। मसूरी में मिनी स्वीटजरलैंड जैसी महसूस हो रहा है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |