
Dakhal News

हल्द्वानी के एक अस्पताल में डॉक्टर्स की लापरवाही मरीज पर भारी पड़ गई और मरीज को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा मरीज के पीड़ित परिजनों ने इस मामले की शिकायत आला अधिकारीयों से की है.
कुसुमखेड़ा स्थित उजाला हॉस्पिटल में डॉक्टरों की लापरवाही के चलते एक मरीज की मौत के मामले में हंगामा खड़ा हो गया. मृतक के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि उचित चिकित्सा की कमी और डॉक्टरों की अनुपस्थिति के कारण उनके परिजन की जान चली गई. परिजनों का कहना है कि अस्पताल में उन्हें लगातार गुमराह किया गया, पांच दिनों तक अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टरों ने उन्हें यह आश्वासन दिया कि मरीज का ईलाज किया जाएगा, लेकिन छठे दिन उन्हें बताया गया कि अस्पताल में डॉक्टर मौजूद नही हैं. मृतक के परिजनों ने कहा कि जब हम मरीज को लेकर अस्पताल आये तो वहां डॉक्टरों के नाम और फोटो लगे हुए थे, लेकिन वास्तविक में हमें कोई उचित चिकित्सा नही मिली. पीड़ित परिजनों ने प्रशासन से भी सवाल उठाते हुए कहा कि जन औषधि केंद्रों में जिन दवाइयों की कीमत मात्र 80 रुपये है यहां अस्पताल में वो दवाईयां उन्हें 800 में बेची गई. परिजनों ने संबंधित अधिकारियों से इस मामले की जांच की मांग की हैं.
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |