
Dakhal News

नाराज ग्रामीणों ने विद्युत कार्यालय घेरा
एक तरफ मध्य प्रदेश सरकार चौतरफा विकास का दावा कर रही तो वहीँ गांव से आने वाली तस्वीरें कुछ और ही कहानी बयां करती है जैसे ही थोड़ी बारिश हो या हवा का झोंका चले ग्रामीण इलाकों में बिजली गुल हो जाती है मेंटेनेंस के नाम पर घंटो बिजली कटौती हो रही है इससे नाराज ग्रामीणों ने विद्युत कार्यालय का घेराव कर दिया। एक हवा तेज झोका बारिश के पानी की कुछ बूंदे और बिजली गुल समस्या बड़ी है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तो चौबीस घंटे बिजली देने का दावा करते है पर हरदा के दर्जनों गाँव में लोड सेटिंग और मेंटेनेंस के नाम पर रोजाना 6 से 8 घंटे बिजली कटौती हो रही है बिजली नहीं होने के चलते बच्चे पढ़ाई नहीं कर पा रहे घरों में पानी की समस्या हो रही है इससे नाराज होकर रहटगांव विद्युत वितरण कंपनी के दर्जनों गांव के नाराज ग्रामीणों ने विद्युत कार्यालय का घेराव कर दिया साथ ही चेतावनी भी दे दी कि यदि जल्द ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो ग्रामवासी आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव का बहिष्कार कर देंगे। इस पूरे मामले में बिजली विभाग रहटगांव के जेई उपेंद्र मीणा का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों में ही समस्या का समाधान हो जायेगा।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |