रसोई गैस और डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़ने का विरोध
gwalior,   increase   price , LPG and diesel-petrol

रसोई गैस और डीजल-पेट्रोल पर बढ़ाए गए उत्पाद शुल्क के खिलाफ कांग्रेस विधायक डॉ. सतीश सिकरवार के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ने आज जोरदार विरोध प्रदर्शन किया...पार्टी ने  भाजपा सरकार पर महंगाई बढ़ाने का आरोप लगाया...कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार का पुतला फूंकते हुए महंगाई खत्म करने की मांग की....

 कांग्रेस विधायक डॉ. सतीश सिकरवार के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता इंदरगंज चौराहा पर एकत्रित हुए...यहां उन्होंने गैस सिलेण्डर और मोटरसाइकिल के साथ चौराहे की दो परिक्रमा की और भाजपा सरकार का पुतला जलाया...इस दौरान कार्यकर्ताओं ने महंगाई हटाओ, भा.ज.पा. हाय-हाय जैसे नारे लगाए...विधायक सिकरवार ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने चुनाव के दौरान महंगाई और बेरोजगारी को खत्म करने का वादा किया था, लेकिन मोदी सरकार इन दोनों मोर्चों पर पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है। उन्होंने कहा कि रसोई गैस की कीमत में 50 रुपये और पेट्रोल-डीजल की कीमत में 2 रुपये की बढ़त गरीब और मध्यम वर्ग पर भारी पड़ने वाली है, और इसका असर उज्जवला योजना पर भी होगा। उन्होंने सरकार से कीमतें वापस लेने की मांग की....

Dakhal News 9 April 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.