महिला बनकर दुकानदार ने पड़ोसी की दुकान में लगाई आग
Shopkeeper posing

मध्य प्रदेश के हरदा में हैरतअंगेज मामला सामने आया है. दुकानदार ने पड़ोसी की दुकान में आग लगा दी. पड़ोसी की दुकान ज्यादा चलने की वजह से दुकानदार ने घटना को अंजाम दिया. मामले का खुलासा 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर हुआ. पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. 18 जुलाई की रात लगभग ढाई बजे छीपानेर स्थित शुभम एग्रो एजेंसी नाम की दुकान में नकाबपोश व्यक्ति पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी सीसीटीवी फुटेज में आग लगाने वाला व्यक्ति महिला के कपड़े पहने नजर आ रहा था. पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे ने आरोपियों की पहचान करने के निर्देश दिए थे. थाना प्रभारी प्रहलाद सिंह मर्सकोले के अनुसार घटना की गंभीरता को देखते हुए हरदा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया. जांच टीम ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले.

100 सीसीटीवी पुलिस ने खंगाले

आरोपी के चलने, उठने, बैठने के ढंग से समझ आया कि महिला के कपड़े में पुरुष है. पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि आरोपी लाल रंग की स्कूटी से आए थे. आरोपियों का हुलिया और स्कूटी के रूट पर फोकस किया गया. घंटाघर स्थित भरत विश्रोई के घर तक पुलिस पहुंचने में सफर हो गयी पता चला कि घटना में शामिल स्कूटी चालक भरत विश्रोई निवासी ग्राम डामरी और आनंद विश्वकर्मा निवासी मेजर जोशी कॉलोनी के हैं. पुलिस ने घटना में इस्तेमाल लाल रंग की स्कूटी और आरोपी के कपड़े जब्त किए. 

व्यापारिक प्रतिस्पर्धा बनी कारण

थाना प्रभारी मर्सकोले के अनुसार आरोपी आनंद विश्वकर्मा की कीनाटनाशक की दुकान पीड़ित की दुकान के पास है. आनंद विश्वकर्मा की दुकान कम चल रही थी. इसके अलावा आरोपी आनंद की एक अन्य कीटनाशक की दुकान कुछ दूर खण्डवा रोड पर स्थित है. दुकान का संचालन भरत विश्रोई करता है. व्यापारिक प्रतिस्पर्धा में दोनों आरोपियों ने पीड़ित की दुकान को आग के हवाले किया था.

Dakhal News 23 July 2024

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.