
Dakhal News

सिंगरौली में पुलिस ने कोयला चोरी की एक बड़ी योजना को विफल करते हुए दो शातिर चालकों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी फर्जी नंबर प्लेट और दस्तावेजों का इस्तेमाल कर एनसीएल की खदानों से कोयला चोरी करते थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ जारी है।
मोरवा पुलिस की बड़ी कार्रवाई
मोरवा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। ये शातिर चालक फर्जी दस्तावेज और नंबर प्लेट के जरिए कोयला चोरी कर उसे इट भट्टों पर बेचते थे। पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने 9 वाहनों से कोयला चोरी किया था।
पुलिस ने आरोपियों के पास से फर्जी नंबर प्लेट और दस्तावेज भी बरामद किए हैं, जो इनकी चोरी की योजना को अंजाम देने में इस्तेमाल किए जा रहे थे। इस कार्रवाई से यह साफ हो गया कि ये आरोपी एक बड़े आपराधिक नेटवर्क का हिस्सा थे, जो कोयला चोरी और अवैध व्यापार में लिप्त थे।
पुलिस की आगे की कार्रवाई जारी
पुलिस अब इस मामले की गहनता से जांच कर रही है और इस गिरोह के अन्य सदस्यां तक पहुंचने के लिए कार्रवाई कर रही है। आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है और कोयला चोरी के इस बड़े रैकेट को तोड़ने के लिए पुलिस प्रयासरत है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |