Dakhal News
दख़ल प्रतिनिधि, भोपाल। राजधानी के ईंटखेड़ी थाना इलाके में गुरुवार दोपहर एक युवक ने घर में जहरीला पदार्थ खा लिया। तबीयत बिगड़ने पर जब स्वजन को इसके बारे में भनक लगी, तो उन्होंने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायमी के बाद मामले को विवेचना में ले लिया है। मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। प्रारंमिक जांच में पुलिस को पता चला है कि युवक की भाभी ने तीन दिन पहले थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसमें देवर के खिलाफ घर में घुसकर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था। बताया जाता है कि युवक केस दर्ज होने के बाद से तनाव में था।
ईंटखेड़ी थाना प्रभारी दुर्जन सिंह बरकड़े ने बताया कि क्षेत्र के गांव में रहने वाले 30 वर्षीय युवक ने गुरुवार दोपहर को जहर खा लिया था। स्वजन को इसके बारे में पता चला तो वे उसे उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे और भर्ती कराया। जहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। घटना के बाद से ही युवक के बेहोश बने रहने के कारण उसके मरणासन्न बयान भी दर्ज नहीं हो सके हैं।
हालांकि जांच में पता चला कि 25 नवंबर को युवक की भाभी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उसमें देवर पर घर में घुसकर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया था। पुलिस उस मामले में युवक के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी। शोकाकुल रहने के कारण इस मामले में स्वजन के बयान भी दर्ज नहीं किए जा सके हैं। ऐसा माना जा रहा है कि छेड़छाड़ का केस दर्ज किए जाने के बाद से युवक काफी तनाव में चल रहा था। संभवत: इसी वजह से उसने आत्मघाती कदम उठा लिया।
उधर, कोहेफिजा थाना पुलिस ने बुधवार शाम को क्षेत्र से गुजरने वाली रेलवे लाइन से एक युवक का शव बरामद किया है। तलाशी में उसके पर्स में मिले मोबाइल नंबर पर पुलिस ने संपर्क किया। उसके आधार पर मृतक की पहचान करोंद निवासी 25 वर्षीय वीरेंद्र पुत्र रतिराम अहिरवार के रूप में हुई। मूलत: गुलाबगंज निवासी वीरेंद्र छह माह पहले ही करोंद में रहने वाले अपने भाई विशाल के पास काम की तलाश में आया था। वह मजदूरी करता था। बुधवार को भी वह काम पर जाने की बात कहकर घर से निकला था।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |