
Dakhal News

ग्वालियर में कोचिंग क्लासेस के बाहर बैठी 14 वर्षीय छात्रा को दो पड़ोसी युवक घूमने और खाने-पीने का झांसा देकर एक होटल पर लेकर पहुंचे, जहां एक युवक छात्रा होटल के कमरे में ले गया और छेड़छाड़ करने लगा। जब छात्रा ने विरोध किया तो युवक ने उसकी मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया है। घटना महाराजपुरा थाना क्षेत्र के शताब्दीपुरम होटल सिग्नेचर रविवार सुबह की है।
घटना के बाद दोनों युवक उसे कोचिंग क्लासेज के बाद छोड़कर चले गए। लेकिन जाते वक्त वह उसे धमकाकर गया कि अगर उसने इसके बारे में किसी को बताया तो उसे और उसके परिवार को जान से खत्म कर देगा। जब छात्रा के माता-पिता उसे लेने आए तो उसने पूरी घटना की जानकारी दी, घटना का पता चलता ही परिजन छात्रा को लेकर थाने पहुंचे और शिकायत की। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म और पास्को एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
यह है पूरा मामला
मुरैना जिला व हाल निवासी ग्वालियर 14 वर्षीय छात्रा ने अपने माता-पिता के साथ थाने पहुंचकर शिकायत की है कि रविवार 1 सितंबर 2024 को सुबह 7.00 बजे एक्सट्रा क्लासेस लेने के लिए उसकी मां उसे एक कोचिंग सेंटर के बाहर छोड़कर घर चली गई थी, लेकिन फिर उसे पता चला कि आज की कोचिंग 10 बजे से लगेगी तो वह कोचिंग सेंटर के बाहर बैठ गई। तभी उसके पड़ोस में रहने वाले समीर व साहिल स्कूटी से आए और बात कर पूछने लगे तुम बाहर बाहर क्यों बैठी हो तो मैने उन्हे बताया कि मेरी कोचिंग 10:00 बजे से शुरू होगी। जिसपर समीर ने उससे कहा कि अभी बहुत समय है तो चलो हम कहीं घूमफिरकर कुछ खा पीकर आते हैं तो मैं उसके साथ में जाने को तैयार हो गई फिर हम तीनों स्कूटी पर बैठकर निकल गए कुछ समय बाद समीर शताब्दीपुरम के एक होटल में मुझे अन्दर ले गया और साहिल स्कूटी सहित होटल के बाहर खड़ा रहा। समीर मुझे होटल के अन्दर एक कमरे में ले गया और दरवाजा बन्द कर मेरे कपड़े उतारने लगा तो मैंने विरोध कर चिल्लायी तो उसने मुझे बाल पकड़कर तीन चार चाटे मारे और जबरदस्ती मेरे साथ गलत काम किया और फिर समीर व साहिल करीब 10.30 बजे उसे कोचिंग सेन्टर के बाहर छोड़ कर चले गए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस का कहना
पुरानी छावनी थाना पुलिस का इस मामले में कहना है कि छात्रा ने मामले की शिकायत की है। मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |