
Dakhal News

मानसिक तनाव की स्थिति में था किशोर
सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्ट्राग्राम पर आत्महत्या की सूचना देने वाले किशोर को ढूंढकर पुलिस ने उसकी जान बचा ली | ये किशोर मानसिक रूप से बेहद तनाव में था | पुलिस ने किशोर के परिजनों को भी इस बारे में समझाइश दी है |जान परिजनों को दी समझाई | इंस्ट्राग्राम पर फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सूचना देने वाले नाबालिक किशोर को बड़वारा पुलिस ने बचा लिया है | बड़वारा थाना प्रभारी रश्मि सोनकर ने बताया कि इंस्ट्राग्राम में एक आईडी से आत्महत्या करने की जानकारी सार्वजनिक की गई थी जिसकी सूचना लगते ही तत्काल कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने मामले को संज्ञान में लेकर साइबर सेल और बड़वारा थाने से विशेष टीम का गठन कर पोस्ट करने वाले व्यक्ति तक पहुंचने के निर्देश दिए थे | साइबर सेल की मदद से पोस्ट करने वाले व्यक्ति की लोकेशन बड़वारा थाना क्षेत्र की सामने आई | लोकेशन के आधार पर पुलिस नाबालिक किशोर तक पहुंची | किशोर मानसिक तनाव की स्थिति में एक पेड़ पास बैठा नजर आया | जिसे सुरक्षित कर पूछताछ की गई तो किशोर ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से घरेलू समस्याएं हो रही है जिसे लेकर मैंने आत्महत्या करने का विचार मन में लाया था और अपने आत्मदाह करने की सूचना सोशल मीडिया के माध्यम से सभी को दी थी | फिलहाल किशोर समझाइश देने के बाद परिजनों के सुपुर्द किया गया है |
Dakhal News
All Rights Reserved © 2023 Dakhal News.
Created By:
![]() |